वो कौन लोग होंगे जिन्हे रोज़ कयामत हौज़ ए कौसर से हकला जाएगा? || हदीस || 1इस्लामिकज्ञान
वो कौन लोग होंगे जिन्हे रोज़ - कयामत हौज़ ए कौसर से हकला जाएगा?
सही जवाब [ बिद्दती ]
बिद्दती हौज़ - ए - कौसर से हकलाये जायेंगे - दीन में नये अक़ैद इजाद करनेवाले जहन्नुम तू रसीद होंगे ही, लेकिन कयामत के दिन इन्हे होज़े कौसर से भी हकला जायेगा
मफ़हूम - ए - हदीस :
रसूल अल्लाह (स.) फरमाते हैं के - "कुछ लोग कयामत के दीन मेरे पास आते होंगे, .. हौज़े कौसर पर मेरा सदस्य लगा होगा और वहा आसमान के सितारों के मनिंद ग्लास होंगे, ... माई अपने उम्मतियों को हौज़े कौसर का पानी पिलाता हूं, ... जो एक बार पानी पिएगा कभी प्यासा नहीं होगा, कुछ लोग आएंगे और फरिश्ते उन्हें धक्का देकर हौसे कौसर से दूर दिखाएंगे! .. मैं कहूंगा के - "ये मेरे उम्मती है फरिश्तो इन्हें दो !!" "
तू फरिश्ते कहेंगे के "अल्लाह के रसूल (स.अ.व.) ! आपको मालूम नहीं, ..
इन लोगों ने आपके जाने के बाद आपके दीन में बिद्दते इज़ाद की,।
तू रसूल अल्लाह (स.अ.) कहेंगे
"दूर ले जाओ! इनको मेरी नज़रों से दूर करदो!
मेरे जाने के बाद ये काम किया मेरे दीन में,...
तू हकल दिए जाएंगे हौजे कौसर से और जहन्नुम रसीद किए जाएंगे... यहीं उनका ठिकाना होगा, ...
(सही बुखारी: जिल्द: 3 हदीस नंबर 1931 बाब: फितनो का बयान)
0 Comments